भवाली में पेयजल पुनर्गठन के लिए किया मंथन

ख़बर शेयर करें

-विभागों के साथ मिलकर क्षेत्र के स्रोतों, झरनों पम्पो का किया निरीक्षण

भवाली। नगर की पेयजल योजना के पुनर्गठन को लेकर जल निगम,जल संस्थान व नगर पालिका परिषद ने कवायत शुरू दी है। मंगलवार को पालिका सभागार में पालिकाध्यक्ष संजय वर्मा के साथ जल निगम, जल संस्थान,के अधिकारियो व कंसल्टोसी मैसर्स एक्सल इनोवा के प्रतिनिधियों बैठक हुई। नगर की पेयजल योजना की लेकर व्यापक विचार विमर्श कर नगर के विभिन्न स्थलों का स्थलीय सर्वे किया गया। सर्वे के दौरान सैनिटोरियम के लद्दाख, श्यामखेत, रानीखेत रोड भवाली श्मशान घाट के समीप स्थलों का स्थलीय निरीक्षण किया गया। इस दौरान टयूबवैल, पम्पसैट, टैंक के निर्माण के साथ ही नगर क्षेत्र में प्राकृतिक जल श्रोतों कोकी पेयजल योजना से जोड़े जाने पर विशेष जोर दिया गया। बैठक में पालिका अध्यक्ष संजय वर्मा ने नगर के पेयजल योजना के दीर्घकालीन लाभ के लिए प्राकृतिक जल स्रोतों को भी पेयजल योजना से जोड़ने पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा गर्मियों के मौसम में ट्यूबवैल फेल होने से पानी की व्यवस्था अक्सर खराब रहती है। ऐसे में प्राकृतिक जल स्रोतों से भी नगर की पेयजल व्यवस्था दुरुस्त हो इसको भी पुनर्गठन में शामिल किया जाना चाहिए।
इस दौरान कार्ययोजना मे नगर पालिका ईओ संजय कुमार, जल संस्थान सहायक अभियंता मुकेश कुमार, हरीश चंद्र द्वेवेदी, अपर सहायक अभियंता जल निगम विवेक चंद्र भट्ट, कनिष्ठ अभियंता विपुल चौधरी, कसल्टेंसी एक्सल इनोवा सिविल इंजीनियर नितिन कुमार, सूरज कुमार, वरिष्ठ लिपिक पंकज जोशी, मनोज तिवाड़ी, लिपिक इंद्र कपिल आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर:: नगर पालिकाध्यक्ष अपने साथी के साथ गिरफ्तार

भवाली- बैठक में पालिका अध्यक्ष संजय वर्मा ने नगर के पेयजल योजना के दीर्घकालीन लाभ के लिए पप्राकृतिक जल श्रोतो को भी पेयजल योजना से जोड़ने पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा अंकल गर्मियों के मौसम में ट्यूबवैल फेल होने से पानी की व्यवस्था अक्सर खराब हो जाती है ऐसी स्थिति पर भी विशेष ध्यान देते हुए प्राकृतिक जल श्रोतो से भी नगर की पेयजल व्यवस्था हो इसका भी पुनर्गठन में शामिल किया जाना चाहिए।

Join WhatsApp Group
Ad

You cannot copy content of this page