आकाशीय बिजली गिरने से बकरियों की मौत

ख़बर शेयर करें

जिले के कपकोट तहसील क्षेत्र के ऊंचाई वाले इलाकों में गरज-चमक के साथ जमकर बारिश हुई। झुनी पंकुटाप में आकाशीय बिजली गिरने से चरवाहों की करीब 400 बकरियों की मौत हो गई। सूचना पर तहसील प्रशासन की टीम घटना स्थल पहुंची। क्षेत्रीय विधायक ने कहा कि बकरी पालकों को भारी नुकसान हुआ है।

कपकोट तहसील क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से बारिश हो रही है। बागेश्वर से करीब 90 किमी दूर झुनी पंकुटाप पर शनिवार रात गरज-चमक के साथ बारिश हुई। यहां बकरियों को लेकर अस्थायी रूप से रहे रहे चरवाहे रह रहे हैं। बारिश के बीच आकाशीय बिजली गिरने से चरवाहों की करीब 400 बकरियों की मौत हो गई। सूचना पर पशुपालन और राजस्व विभाग की टीम झुनी गांव गई है। विधायक कपकोट सुरेश गढ़िया ने दूरभाष के माध्यम से राजस्व टीम और पशुपालन विभाग को नुकसान का मुआयना कर पीड़ित पशुपालकों को शीघ्र मुआवजे देने के निर्देश दिए हैं। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल ने कहा कि झुनी के पंकुटाप के पास खीम सिंह के आवास के समीप बज्रपात से बकरियों के मरने की सूचना मिली है। तहसील कंट्रोल रूम कपकोट, पटवारी, पशु चिकित्सा अधिकारी गांव पहुंचे हैं।

Join WhatsApp Group
Ad Ad Ad Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page