पूर्वी दिल्ली के पटपड़गंज औद्योगिक क्षेत्र में ऊबर स्कूटी राइडर द्वारा एक युवती से छेड़छाड़ और लूटपाट की वारदात सामने आई है। पुलिस ने मामले में आरोपी राइडर को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान 28 वर्षीय अजय रायल के रूप में हुई है।
डीसीपी अभिषेक धानिया ने बताया कि आरोपी ने राइड के दौरान रास्ता बदलकर युवती को सुनसान इलाके में ले जाकर उसके साथ छेड़छाड़ की। उसके आरोपी बाद बैग और नकदी लूटकर फरार हो गया। जांच में सामने आया कि आरोपी ने वारदात के लिए योजनाबद्ध तरीके से कंपनी में पंजीकृत वाहन की जगह दूसरी स्कूटी का इस्तेमाल किया था।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से स्कूटी भी बरामद कर ली है। आरोपी अजय रायल पांडव नगर के गणेश नगर के डी-ब्लॉक का रहने वाला है और 12वीं पास है। कुछ समय से ऊबर स्कूटी राइडर के रूप में काम कर रहा था। पुलिस के अनुसार, 24 अक्तूबर को पीड़िता उत्तराखंड के अल्मोड़ा से आनंद विहार आईएसबीटी पहुंची थी। वहां से उसने खोड़ा कॉलोनी जाने के लिए ऊबर बाइक बुक की। आरोपी एक सुनसान जगह पर रुक गया। वहां उसने युवती से छेड़छाड़ की। पीड़िता ने शोर मचाया तो पीड़िता का बैग और पांच हजार रुपये लूटकर फरार हो गया। युवती ने किसी तरह पुलिस को सूचना दी।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें

