चंडी धार में कलश यात्रा के साथ लिंग महापुराण शुरू

ख़बर शेयर करें

भवाली। रामगढ़ स्थित चंडी धार देवी मंदिर में रविवार को कलश यात्रा के साथ लिंग महापुराण शुरू हुआ। दूर दराज से आई ग्रामीण महिलाओं ने विधि विधान पारम्परिक प्रधान में यात्रा निकाली। जया माता दी कि जयकारों से क्षेत्र गुंजायमान रहा। प्रातः स्मरणीय परमपूज्य श्री श्री 1008 अवधूत योगी बाबा रंगनाथ जी की पुण्य स्मृति में श्री श्री 108 भंडारी महाराज लिंग महापुराण का आयोजन किया जा रहा है। शास्त्री मनोज कांडपाल ने प्रथम दिवस की कथा में लिंग महापुराण की कथा महिमा बताई। इस दौरान बिशन दत्त पाण्डे, आचार्य चेतन तिवारी, योगेश तिवारी, धीरज शर्मा आदि रहे।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page