भवाली। हल्द्वानी ज्योलीकोट राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानचार्य दिनेश चंद्र कांडपाल ने जिलाधिकारी को पत्र लिखा है। उन्होंने कहा कि विद्यालय में हर रोज 10 किमी दूर गाँवो से 40 छात्र छात्राएं पढ़ने आते हैं। हाइवे में चलने वाले वाहनों से विद्यालय आते हैं। बसों में निःशुक पास बने हुवे है। लेकिन परिवहन की बसों में विद्यार्थी किराया देकर आने जाने को मजबूर हैं। मार्ग में चलने वाले सार्वजनिक वाहन परिवहन बस व केमू की बसे विद्यार्थियों के लिए बसों को नही रोक रहे हैं। जिस कारण बच्चें समय से विद्यालय नही आ पाते। कई बार मौखिक रूप से संबंधित व जनप्रतिनिधियों को बताया गया है। लेकिन कुछ नही हो पाया। छात्रों की पढ़ाई के साथ विद्यालय का अनुशासन बिगड़ रहा है। उन्होंने कहा कि विद्यालय की ड्रेस में खड़े रहने वाले छात्र छात्राओं को बसों में बैठाने का आदेश दिया जाएगा। जिससे छात्र समय पर विद्यालय पहुँचे सके।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें