शादियों में निमंत्रण के बहाने निकाय चुनाव की तैयारियों में जुटे नेता

Ad Ad Ad
ख़बर शेयर करें

भवाली। प्रदेश में निकाय चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई है। सभी पार्टियां अपने अपने प्रत्याशी को मैदान में उतारने के लिए रणनीति बनाने में जुट गई है। वही निकाय चुनाव का इंतजार कर रहे नेता भी इन दिनों शादियों के सीजन में निमंत्रण निभाने के साथ खुद को प्रत्याशी बताकर वोट की अपील करने लगे हैं। स्थानीय नेताओं ने शादियों की आड़ में निकाय चुनाव की तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। निकाय में चेयरमैन पद के टिकट का सपना देख रहे संभावित प्रत्याशियों की सक्रियता अचानक बढ़ गई है। छह माह पहले तक जो पार्टी कार्यक्रमों व सोशल मीडिया पर केवल कहने के लिए सक्रिय थे। अचानक ऐसे नेताओं ने पोस्टर वॉर और शादियों के साथ जनसंपर्क शुरू कर दिया है। राज्य सरकार जनवरी फरवरी में कभी भी निकाय चुनाव करवा सकती है। नैनीताल जिले के सभी सात निकायों में वोटर लिस्ट तैयार हो चुकी है। केदारनाथ चुनाव के बाद अब कभी भी निकाय चुनाव के लिए आरक्षण की स्तिथि साफ होने व तिथि के ऐलान होने का अनुमान है। ऐसे में भाजपा कांग्रेस में चेयरमैन का टिकट पाने वाले नेताओं की सक्रियता भी बढ़ गई है। नैनीताल, भवाली, भीमताल, हल्द्वानी हो या रामनगर। सभी निकायों में अचानक चेयरमैन पद के दावेदार बढ़ते जा रहे हैं। शादियों के बीच खुद को दावेदार बताते हुए बड़े नेताओं से मुलाकात और फिर उसकी अपडेट सोशल मीडिया पर डालने का क्रम भी तेज हो गया है।

पार्टी बदलने वाले कई का खेल बिगाड़ने को तैयार

पिछले दिनों कई नेताओं ने अपनी पार्टी बदल डाली है। ऐसे में दूसरे दलों से आए कई लोग सालों से चेयरमैन बनने का सपना लेकर मेहनत कर रहे कार्यकर्ताओं का खेल बिगाड़ने को तैयार हैं। भीमताल, भवाली, नैनीताल में भाजपा व कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच इसे लेकर चर्चाओं का दौर भी तेज हो गया है। चर्चा है कि जल्द ही एक निकाय के निर्वतमान चेयरमैन फिर से पार्टी बदल सकते हैं।

तीन लाख मतदाता करेंगे नगर निकाय में मतदान

आने वाले निकाय चुनाव में जिले के तीन लाख मतदाता मतदान करेंगे। जिले में कुल 3 लाख 22 हजार 285 मतदाताओं में महिला 157622 मतदाता और पुरुष 164558 मतदाता हैं। नगर निकाय हल्द्वानी-काठगोदाम में सबसे ज्यादा 2 लाख 34 हजार 330 मतदाता हैं। नगर पालिका नैनीताल 23130,, नगर पालिका भवाली 5779 मतदाता, नगर पालिका रामनगर 35480, नगर पंचायत भीमताल में 9544 मतदाता, नगर पंचायत कालाढूंगी में 8465 मतदाता, नगर पंचायत लालकुआं में 5557 लोग वोट डालेंगे।

Join WhatsApp Group
Ad Ad

You cannot copy content of this page