ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में ऐसे हुआ पेंटिंग कार्यशाला का शुभारम्भ

ख़बर शेयर करें

भीमताल। ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी भीमताल परिसर में पांच दिवसीय पेंटिंग कार्यशाला का शुभारम्भ किया गया। शुभारंभ निदेशक प्रो डॉ मनोज चन्द्र लोहानी ने दीप प्रज्जलित कर किया। 27 मई तक चलने वाले इस कार्यशाला में ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी , देहरादून से आये डॉ अर्निबन धर ने छात्रों को लैंडस्केप और पोट्रेट पेंटिंग की बारीकिया सिखाई जायेंगी। निदेशक प्रो एम सी लोहानी ने कहा कार्यशाला का उददेश्य आस पास के विभिन्न विद्यालयों के छात्र – छात्राओं को पेंटिंग की बारीकियां सिखाना है।

कार्यशाला में स्थानीय हरमन माइनर लेक्स इंन्टरनेशनल विद्यालय के 50 से अधिक विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। प्रथम दिवस दिन स्टिल लाइफ पेंटिंग , द्वितीय दिवस में लैंडस्केप ड्राइंग , तृतीय दिवस में लैंडस्केप पेंटिंग , चतुर्थ दिवस में पोट्रेट पेंटिंग सिखाई जायेगी । अंतिम दिवस पंचम दिवस में सभी प्रकार के पेंटिंग की प्रर्दशनी होगी।कार्यशाला का संचालन परिसर के सहायक प्राध्यापक प्रो दिवस तिवारी ने किया।उद्घाटन अवसर में भीमताल परिसर के समस्त विभागों के विभागाध्यक्ष एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page