भवाली। हरेला पर्व के उपलक्ष में पेड़ लगाओ धरती बचाओ अभियान के तहत नगर के युवाओं ने देवदार, उतीस, बाज, पागर इत्यादि के 150 से अधिक पौंधे रोपे। युवाओं ने कहा कि मानसून के दौरान लगातार पौंधे लगाकर उनके संरक्षण की सपथ दिलाई जाएगी। हर दिन पौंधे लगाए जाएंगे। जंगलों में फलदार पौंधे लगाकर पशु पक्षियों को भी भोजन मिल सकेगा।
इसके साथ ही पौधारोपण कर संरक्षण एवं संवर्धन का संकल्प लिया।
इस दौरान अभियान को सफल बनाने के लिए अफसर अली, संजय टम्टा, वरुण चौहान, दीपक आर्य, मुकुल कुमार, शिवम आर्य, अभय आर्य, तुषार आर्य, सौरभ चौधरी आदि युवा सुबह से लगे रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें

