सराहनीय::ब्लॉक प्रमुख डॉ हरीश बिष्ट ने किया लोकार्पण

ख़बर शेयर करें

ब्लॉक प्रमुख भीमताल डॉo हरीश बिष्ट ने राजकीय इंटर कालेज बानना में सांस्कृतिक मंच के सौंदर्यीकरण कार्य का लोकार्पण किया।इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई।प्रधानाचार्य श्री बी सी कांडपाल एवं शिक्षक अभिभावक संघ अध्यक्ष ईश्वरी दत्त पलड़िया ने माल्यार्पण कर स्वागत किया।
इस अवसर पर बोलते हुए प्रमुख जी ने छात्रों के सर्वांगीण विकास पर बल दिया एवं विद्यार्थियों से रुचि के अनुसार क्षेत्र चुनने को कहा।उन्होंने बच्चों एवम् अभिभावकों से नशे से दूर रहने का आह्वान करते हुए समाज को प्लास्टिक कचरे से बचने के लिए भी जागरूक करने पर जोर दिया।इस अवसर पर प्रधानाचार्य जी द्वारा विद्यालय की समस्याओं पर ध्यान केंद्रित किया तो प्रमुख जी ने चारदीवारी का कार्य शीघ्र पूर्ण कराने,दरवाजे युक्त प्रवेश द्वार का निर्माण कराने एवं खेल मैदान का सुधार करने की घोषणा की।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान कमलेश आर्य,क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रकाश चंद्र,साधन सहकारी समिति अध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा,विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष भैरव दत्त पलड़िया,लक्ष्मीदत्त पलड़िया,पूर्व प्रधान रमेश शर्मा,ग्राम प्रधान विपिन जंतवाल,अनिल चंद्र,नारायण दत्त,नंदाबल्लभ, भूपा लदत्त,धीरेंद्र जीना,कृष्ण पलड़िया,नवलकिशोर आदि ग्रामीण,विद्यालय के समस्त अध्यापक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Join WhatsApp Group
Ad Ad Ad Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page