देर रात सड़क हादसा, दो ने तोड़ा दम, गाड़ी को काटकर बाहर निकाले शव

ख़बर शेयर करें

रुद्रप्रयाग जिले में फायर सर्विस स्टेशन के पास देर रात भीषण

हादसा हो गया। एक कार के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से दो लोगों की मौत हो

गई। घटना में घायल एक व्यक्ति को स्थानीय लोगों ने अस्पताल में भर्ती

कराकर राहत व बचाव कार्य शुरू किया। एसडीआरएफ की टीम ने टाटा

सूमो को काटकर गाड़ी में फंसे शवों को बाहर निकाला।

यह भी पढ़ें 👉  युवा एकता मंच ने पॉलिका मैदान में पार्किंग नही बनाने को संयुक्त मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा

पुलिस के मुताबिक 25 जनवरी को देर रात्रि रतूड़ा फायर सर्विस स्टेशन के पास एक वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने की जानकारी एसडीआरएफ को मिली। सूचना मिलने के बाद एसडीआरएफ टीम मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल हेतु रवाना हुई। घटनास्थल पर पहुँचकर टीम को प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा अवगत कराया गया कि एक टाटा सूमो वाहन संख्या- यूके 07 टीबी 2547 घोलतीर से रतूड़ा के तरफ आते समय फायर स्टेशन के पास पुलिया पर अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग तोड़ते हुए लगभग 80-90 मीटर गहरी खाई में गिर गया। उक्त वाहन में 03 लोग सवार थे, जिसमे एक घायल को स्थानीय लोगों द्वारा निकाल कर अस्पताल भिजवा दिया गया था। दो अन्य की मौके पर ही मृत्यु हो गयी थी जिनके शव वाहन में ही फंसे हुए थे।

यह भी पढ़ें 👉  ग्राफिक एरा में 'विश्व स्वास्थ्य संगठन दिवस' पर स्वास्थ्य जागरूकता अभियान का आयोजन

एसडीआरएफ टीम द्वारा खाई में उतरकर कड़ी मशक्कत करते हुए कटर सहायता से वाहन के कई हिस्सों को काटते हुये व क्रेन के मदद से दोनों शवों को बाहर निकालकर जिला पुलिस के सुपर्द किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर, आयोग ने विभागों में समूह ग के 416 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञप्ति की जारी

घायल राहुल, पुत्र स्व0 श्री विजय लाल का अस्पताल में इलाज चल रहा

है। मृतक अंकित पुत्र रघु लाल, 26 वर्ष वासुदेव पुत्र शोभाराम, 25 वर्ष के शव पुलिस के हवाले किए गए हैं यह सभी रतूड़ा के निवासी थे।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page