सेंचुरी में स्टाफ कॉलोनी से लाखों की चोरी, बंद मकान का ताला तोड़ा

ख़बर शेयर करें

सेंचुरी पेपर मिल क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया जब सुरक्षा अधिकारी प्रताप सिंह धौनी के बंद पड़े मकान का ताला तोड़कर चोर लाखों की नकदी और सोना चुरा ले गए। घटना बीते 8 अगस्त की सुबह प्रकाश में आई, जब मकान मालिक के पड़ोसी ने फोन कर मुख्य दरवाजे का ताला टूटा होने की सूचना दी।

मकान संख्या ए 3/34 सेंचुरी स्थित है। पुलिस को दी तहरीर में प्रताप सिंह ने बताया कि वे 7 अगस्त की शाम परिवार समेत बरेली गए थे। 8 अगस्त की सुबह सूचना मिलने पर लौटे तो देखा कि दरवाजे और अलमारी के ताले टूटे हुए थे और सारा सामान बिखरा पड़ा था। चोर घर से लगभग 5 लाख रुपये नकद, लगभग 16 तोला सोना जिसमें मंगलसूत्र, ईयर रिंग, नथ, सोने की अंगूठियां, डायमंड रिंग, सोने के सिक्के और चांदी के सामान समेत कीमती ज्वेलरी लेकर फरार हो गए।

सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सेंचुरी क्षेत्र में दिनदहाड़े हुई इस बड़ी चोरी से इलाके में दहशत और आक्रोश फैल गया है। चोरी का मुकदमा पंजीकृत किया गया है, पूर्व में हुई कुछ चोरी और उक्त चोरी के खुलासे के लिए विभिन्न टीमें बनाई गई है जिस पर विस्तृत जांच की जा रही हैं, सूचना यह भी मिली है कि स्टाफ कॉलोनी में तीन-चार अन्य जगह भी ताले टूटे है और चोरिया हुई हैं।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page