भीमताल में श्रम विभाग कार्यालय खोलने की मांग

ख़बर शेयर करें

आम जनता की सुविधा के लिए शीघ्र खुले भीमताल में श्रम विभाग का कार्यालय भीमताल सरकार की चल रही श्रम विभाग की योजनाओं के लाभ से भीमताल, रामगढ़, धारी एवं ओखलकाण्डा की गरीब एवं मध्यम वर्गीय जनता काफी परेशान है, लोगों को योजना का पूर्ण लाभ नहीं मिल पा रहा हैं, दूर-दराज ग्रामीण जन हल्द्वानी के कार्यालयों में चक्कर काट-काट कर परेशान रहते हैं किन्तु रजिस्ट्रेशन, रेनुअल आदि के लिए उन्हें बड़ी परेशानी उठानी पड़ती है, लोगों की मांग को पूर्व में उठाया तो श्रम विभाग ने भीमताल गोरखपुर चौराहे समीप श्रम विभाग का कार्यालय खोला जिससे भीमताल नगर एवं ब्लाकों के साथ-साथ पूरी भीमताल विधानसभा की आम जनता को इसका फायदा मिला, लोग जिला कार्यालयों, विकास भवन कार्यो के साथ-साथ श्रम विभाग कार्यालय के कार्यो को भी साथ-साथ निपटा रहे थे किंतु कोरोना काल से कार्यालय बंद हो गया जिससे भीमताल विधानसभा की गरीब एवं मध्यम वर्गीय जनता को काफी परेशानी हो रही है, जिस पर समस्त लोगों को लाभ दिलाने के उद्देश्य से भीमताल नगर के सामाजिक कार्यकर्ता पूरन चंद्र ब्रजवासी ने पूर्व में सहायक श्रम आयुक्त हल्द्वानी कमल जोशी के पास कार्यालय खुलवाने की माँग रखी तो उनके द्वारा माँग सचिव उत्तराखंड भवन एवं संनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड देहरादून को प्रेषित की गई किन्तु कार्यालय आज तक नहीं खुला और पहाड़ के लोग विभाग के इस रवैये से काफी परेशानी में है लोगों का कहना है शासन से प्रस्तावित भीमताल श्रम कार्यालय विभाग ने अपनी सहूलियत के लिए बंद कर दिया ताकि विभाग के अधिकारी हल्द्वानी में बैठे-बैठे पहाड़ के सीधे सादे लोगों को चक्कर लगा लगाकर परेशान कर सके बृजवासी ने पुनः शासन-प्रशासन से पूर्व की भाँति भीमताल नगर में श्रम विभाग का कार्यालय खोलने की मांग कि हैं ताकि सरकार की चल रही श्रम विभाग योजनाओं के लाभ का सभी वर्गों के लोगों को सीधा फायदा मिल सके l🙏🙏🙏

Join WhatsApp Group
Ad Ad Ad Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page