मैदानी क्षेत्रों से स्मैक सप्लाई के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। मंगलवार रात काठगोदाम पुलिस ने कबाड़ी का काम करने वाले बदायूं निवासी एक युवक को 105 ग्राम स्मैक के साथ पकड़ा है। स्मैक की कीमत करीब 10 लाख रुपये बताई जा रही है। एसएसपी पंकज भट्ट ने बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस कर मामले का खुलासा किया है।
एसएसपी ने बताया मंगलवार देर रात थाना बिनावर जिला बदायूं निवासी सग्गन बैग लेकर जीएसटी भवन कैनाल रोड से जा रहा था। संदिग्ध लगने पर पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की तो वह भागने लगा। पुलिस ने कुछ दूरी पर उसको दबोच लिया। उसके बैग के बैग की तलाशी में एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू व 105 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। साथ ही पूछताछ में आरोपी ने कबाड़ी का काम करने की बात भी कबूल की है। काठगोदाम थानाध्यक्ष प्रमोद पाठक ने बताया कि आरोपी सग्गन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर बुधवार को कोर्ट में पेश किया गया है। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। पुलिस के अनुसार सग्गन पहाड़ी क्षेत्रों में स्मैक सप्लाई करने की योजना बना रहा था। इधर, बीते दिनों काठागोदाम पुलिस ने बरेली से करीब 138 ग्राम स्मैक ला रहे युवक को पकड़ा था। टीम में एसओ काठगोदाम प्रमोद पाठक, राजवीर नेगी आदि रहे
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें

