कारगिल युद्ध नायक ने ग्राफिक एरा भीमताल के छात्रों को किया प्रेरित

ख़बर शेयर करें

भीमताल, 22 मार्च 2025 – कारगिल युद्ध के नायक ग्रुप कैप्टन के नचिकेता, वीएम (सेवानिवृत्त) ने ग्राफिक एरा भीमताल परिसर में छात्रों को अपने प्रेरणादायक अनुभवों से अवगत कराया। उन्होंने 1999 के कारगिल युद्ध के दौरान मिग-27 से पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) में अपने इजेक्ट होने की परिस्थितियों और उसके बाद पाकिस्तान सेना एवं आईएसआई द्वारा झेली गई कठिनाइयों को साझा किया।

यह भी पढ़ें 👉  अनियंत्रित होकर पलटी बस, युवती की मौत 20 घायल

युद्ध नायक ने अपने अडिग संकल्प और राष्ट्रभक्ति की अद्वितीय मिसाल पेश की, जिससे पूरा सभागार गर्व और देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत हो गया। उनकी कहानियों ने न केवल छात्रों को रोमांचित किया बल्कि जीवन में सफलता के लिए अनुशासन, धैर्य और समर्पण जैसे महत्वपूर्ण मूल्यों को अपनाने की सीख भी दी।

यह भी पढ़ें 👉  शर्मनाक::दुधमुंहे बच्चे को खाई में फेंककर उसकी हत्या कर दी

हालाँकि सत्र रात के भोजन समय तक खिंच गया, लेकिन छात्र इतने उत्साहित थे कि कार्यक्रम के बाद प्रश्नों की झड़ी लग गई। युद्ध नायक ने हर सवाल का विस्तृत और सहज उत्तर देकर सभी को संतुष्ट किया।

अंत में, ग्राफिक एरा भीमताल परिसर के निदेशक ने ग्रुप कैप्टन के नचिकेता को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनका यह प्रेरणादायक सत्र छात्रों के लिए अत्यंत मूल्यवान रहेगा। अपने समापन शब्दों में, युद्ध नायक ने ग्राफिक एरा के छात्रों की शानदार प्लेसमेंट और उनके उच्च वेतन पैकेज की सराहना की और सभी विद्यार्थियों को एक उज्ज्वल एवं सफल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं, चाहे वे सैन्य क्षेत्र में जाएँ या नागरिक सेवाओं में योगदान दें।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page