कानूनगो रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

Ad Ad Ad
ख़बर शेयर करें

शिकायतकर्ता द्वारा सतर्कता अधिष्ठान के टोल फ्री नंबर 1064 पर शिकायत अंकित करायी कि “उसका गाँव में एक भाई जिसकी मृत्यू के बाद उनकी पांच लडकियों की विरासत में आयी हुयी कृषि भूमि उनके ताऊजी लोग उन्हें नहीं दे रहे हैं। जिस कारण उसकी भतीजी ने अपने हिस्से के बंटवारे के लिए बंदोवस्त चकबन्दी अधिकारी रूडकी में बाद दाखिल किया है। पूर्व में उक्त फाईलो में रिपोर्ट लगाने के एवज में कानूनगो कृष्णपाल में 4000 रूपये ले लिये थे। जमीन के बँटवारे से सम्बन्धित फाईल को चकबन्दी अधिकारी को प्रेषित करने हेतू अपनी आख्या लगाने के लिए पुनः चकबन्दी कानूनगो कृष्णपाल द्वारा 2000 रू0 की अतिरिक्त माँग की गयी है। शिकायतकर्ता रिश्वत नही देना चाहता हैं तथा उसके विरूद्ध कानूनी कार्यवाही चाहता है।

यह भी पढ़ें 👉  भवाली वालों के लिए अच्छी खबर, आपको भी मिलेगा लाभ

उक्त शिकायत पर सतर्कता अधिष्ठान सैक्टर देहरादून की ट्रैप टीम द्वारा नियमानुसार कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 19/2/25 में चकबन्दी कानूनगो कृष्णपाल को शिकायतकर्ता से 2000/- रूपये (दो हजार रूपये) की रिश्वत लेते हुए तहसीलदार कार्यालय रूडकी के पास रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी उपरान्त सतर्कता अधिष्ठान देहरादून की टीम द्वारा अभियुक्त के आवास की तलाशी व अन्य स्थानों पर चल अचल सम्पत्ति के सम्बन्ध में पूछताछ जारी है।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page