गरमपानी- सावन मास में गरमपानी खैरना बाजार के अति प्रचीन गुफा महादेव मन्दिर में शिव महापुराण की शुरुवात हुवी।
शिव महापुराण आयोजन की शुरुआत के साथ ही सुबह बाजार में धूमधाम से कलश यात्रा निकाल की गई जिसमे बाजार के लोगो द्वारा कलश यात्रा में पुष्प वर्षा तथा बाजे गाजे के साथ निकली कलश यात्रा में बड़ी संख्या में महिला श्रद्धालु द्वारा कुमाऊनी वेश भूषा पहन कर और बाजार के लोग बड़ी मात्रा में शामिल हुवे। वही कलश यात्रा के दौरान भगवान शिव की झांकी भी गुफा महादेव मंदिर तक पहुँची। शिव महापुराण कथा का शुभारंभ भव्य कलश यात्रा के साथ किया गया। सुबह 10 से बजे से श्रद्घालु महिलाएं गरमपानी राम मंदिर में एकत्रित होने लगी।
वही इसके बाद कथा वाचक सतीश चन्द्र लोहानी द्वारा भगवान शिव की महिमा का सुन्दर वर्णन किया गया, जिसमे भगवान शिव के भजनों पर महिलाओ द्वारा जम कर ठुमके लगाए गए ।
वही महापुराण के प्रथम दिन गरमपानी खैरना, छड़ा, मझेड़ा, डोबा, नौणा, सीम, धनियाकोट, भुजान, पातली, लोहली, उलगोर, बारगल, कफुल्टा, गरजोली के लोगो द्वारा बड़ी संख्या में पहुँचा गया। जिसमें मुख्य यजमान में दीपक गोस्वामी तथा दीप चंद्र पाण्डेय मौजूद रहे ।
वही इस दौरान यह पूरा महापुराण 11 अगस्त तक भण्डारे के साथ समापन किया जाएगा।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें

