जोशीमठ:: दरार पड़ने से बाहर रह रहे लोगो ने घर में पूजा करने की इजाजत मांगी

ख़बर शेयर करें

मोहनबाग में चंद्रबल्लभ पांडे का पूरा घर दरार आने से रहने लायक नहीं बचा है। उनका परिवार टूरिस्ट कंपाउंट में अस्थाई रूप से शिफ्ट किया गया है। सोमवार सुबह पांडे अपने दरकते घर के मंदिर में पूजा करने आए थे। मंदिर वाला कमरा बुरी तरह से दरक रहा था। फर्श भी फट रहा था।

यह भी पढ़ें 👉  कैंची धाम में व्यापारियों ने नए व्यापार मंडल के गठन का लिया निर्णय

अपने घर-आंगन से लोगों की भावनाएं और आस्था जुड़ी हुई है। लोगों के लिए उसे छोड़ना इतना आसान नहीं है। चंद्रबल्ल्भ पांडे कहते हैं कि प्रशासन के अधिकारी इस घर में रहने नहीं दे रहा। बताया कि घर का सामान एक कमरे में डाल दिया है। गेस्ट हाउस में जहां ठहराया गया है, वहां सामान ले जा नहीं सकते। पांडे कहते हैं, पंडताई और पूजा-पाठ करता हूं। इस मुसीबत की घड़ी में अपने ईष्टदेव की पूजा नहीं छोड़ सकता। पौष का महीना है। इस महीने मंदिर को दूसरी जगह नहीं उठा सकता।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page