अवैध एलपीजी गैस रिफिलिंग केंद्र पर संयुक्त कार्रवाई,

ख़बर शेयर करें

आज दिनांक को उपजिलाधिकारी हल्द्वानी राहुल शाह एवं नगर आयुक्त हल्द्वानी ऋचा सिंह के नेतृत्व में आपूर्ति विभाग के साथ एक संयुक्त टीम द्वारा दमुवाढूंगा क्षेत्र में अवैध एलपीजी गैस रिफिलिंग केंद्र का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि एक आवासीय क्षेत्र में अवैध रूप से ऑटो और 5 किलोग्राम सिलेंडरों में गैस रिफिलिंग की जा रही थी।

यह भी पढ़ें 👉  भवाली सीएचसी को मिली दंत चिकित्सक

मौके से कुल 25 नग 5 किलोग्राम के सिलेंडर, एक 8 किलोग्राम सिलेंडर एवं दो घरेलू गैस सिलेंडर जब्त किए गए। स्थल पर संचालित रिफिलिंग केंद्र के संचालक के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  भवाली में पर्यटकों की दबंगई, दुकानदार युवकों को दौड़ा कर पीटा

उपजिलाधिकारी ने आपूर्ति विभाग को भारत गैस एजेंसी को कारण बताओ नोटिस जारी करने एवं विभिन्न गैस गोदामों के स्टॉक का सत्यापन करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, उन्होंने पुलिस एवं परिवहन विभाग को निर्देशित किया है कि वे अवैध एलपीजी किट लगे ऑटो रिक्शा की जांच कर मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत आवश्यक कार्रवाई करें।

यह भी पढ़ें 👉  युवक छत की रेलिंग में बैठ कर देख रहा था आईपीएल, गिरकर हुई मौत

इस कार्रवाई में तहसीलदार हल्द्वानी श्रीमती मनीषा बिष्ट, आपूर्ति निरीक्षक श्री राहुल डांगी, सहायक नगर आयुक्त श्री गणेश भट्ट, नगर निगम तथा राजस्व विभाग की टीम मौजूद रही।

— कार्यालय उपजिलाधिकारी, हल्द्वानी

Join WhatsApp Group
Ad

You cannot copy content of this page