जम्मू कश्मीर में आईटीबीपी के जवानों बस खाई में गिरी, जवानों के हताहत होने की सूचना

ख़बर शेयर करें

जम्मू – कश्मीर से दुर्घटना का मामला सामने आया है। यहा पहलगाम के चंदनबाड़ी में आईटीबी के जवानों से भरी बस खाई में गिर गई । हादसे में कई जवानों के मारे जाने के आशंका है , जबकि कई घायल हुए हैं । जानकारी के अनुसार , एक बस चंदनवाड़ी से पहलगाम आईटीबीपी जवानों को ले जा रही थी । ब्रेक फेल होने की वजह से बस खाई में गिर गई । बस में 39 जवान सवार थे । 37 जवान आईटीबीपी और दो जवान जम्मू कश्मीर पुलिस के थे ।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page