चौपड़ा ग्राम सभा मे भागवत कथा का हो रहा है आयोजन

ख़बर शेयर करें

गरमपानी- विकासखण्ड रामगढ ग्राम चौपडा में गुरुगोरखनाथ मन्दिर में चल रही भागवत कथा में सोमवार को कथावाचक पंडितआचार्य नीरज त्रिपाठी ने कृष्ण जन्मोत्सव बाल गोपाल कृष्ण गोप बालकों की क्रीडाओं का वर्णन किया। कथाकार ने कहा कि भगवान अंतर्यामी असीम शक्ति के पूंज है लेकिन उन्होंने अधर्म का नाश और धर्म की पुनस्र्थापना के लिए श्रीकृष्ण और श्रीराम सहित दशावतार धारण किए। कथाकार ने गृहस्थ में रह कर सदाचार, परोपकार और सत्य के आधार पर जीवन जीने तथा सत्संग के जरिए सर्वव्यापी ईश्वर का नाम स्मरण करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि भगवत स्मरण धर्म, अर्थ, काम मोक्ष प्राप्ति का सरलतम मार्ग है। कथा में गोवर्धन कालिया मर्दन के प्रसंग भी सुनाए। भगवान को छप्पन भोग भी धराया गया। मुख्य यजमान हरीकृष्ण चुपडाल, हरीश चन्द्र चुपडाल व प्रेम बल्लभ चुपडाल सहित अन्य यजमान विनोद चन्द्र, खीमा नंद जोशी, दिनेश चन्द्र जोशी व माधवानंद जोशी ने व्यास पीठ पूजन किया। मुख्य पण्डित कमल पाण्डे, दीप चन्द्र गुरूरानी व कई अन्य पंडितों ने मंत्रो उच्चारण व विधिविधान से नियमित पूजा अर्चना की। कथा श्रवण करने वालों में दूर दराज के गाँव सिरसा, कूल, डोबा, कमोली, सुयालबाड़ी, सरना, नैनीपुल व रैगल के सैकड़ो लोगों ने कथा का अमृत पान कर श्रवण का आनंद लिया ।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page