हल्द्वानी। शुक्रवार को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत हल्द्वानी में किशोरियों द्वारा बताए असुरक्षित स्थानों का चिन्हीकरण सवेंदीकरण कार्यशाला का आयोजन
केवीएम पब्लिक स्कूल हल्द्वानी में किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ K.V.M पब्लिक स्कूल की छात्राओं ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कविता और उनके किसी साथी के साथ हुए घटना से शुरू किया। श्रीमती नीता दीक्षित बाल विकास परियोजना अधिकारी धारी द्वारा जिलाधिकारी महोदया के निर्देश के क्रम में ‘ असुरक्षित स्थलो की चिन्हीकरण , कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं को मुक्त वातावरण , कही भी आए जाए तो से सुरक्षित महसूस करे , महिला अपराध को देखते हुए यहां पर असामाजिक तत्वों द्वारा छात्रों और महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार छेड़खानी की जाती है। जिला प्रशासन के द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत नई पहल की शुरुआत की जा रही है। बालिकाओं द्वारा 12असुरक्षित स्थानो** को चिन्हित कराया गया। पोषण माह ’ सुपोषित किशोरी सशक्त नारी ’ में किशोरियों को संतुलित आहार, एनीमिया मुक्त भारत, की जानकारी दी , कार्यशाला में स्वास्थ विभाग से श्रीमती रेनू देउपा द्वारा मेंसुरैसेशन हाइजीन, एनीमिया व पोषण के बारे में विस्तृत जानकारी भी गई। जिला बाल संरक्षण के ममता द्वारा 1098,181 हेल्पलाइन की जानकारी दी गई तथा बालिकाओं को बताया गया कि सर्वप्रथम माता पिता, अभिभावक या अपने टीचर्स से बात करे ।अतिआवश्यक होने पर ही हेल्पलाइन नंबर का प्रयोग करे शिक्षा विभाग से श्रीमती बीना फुलेरा पीटीआई सह अध्यापिका द्वारा बालिकाओं को सेल्फ डिफेंस के बारे में जानकारी दी गई । One stop center(OSC) से काउंसलर Dr. ममता बगड़वाल द्वारा घरेलू हिंसा , OSC,सोशल मीडिया के फायदे व नुकसान, पोस्को , धरेलू हिंसा के बारे में जानकारी दी, कार्यक्रम का संचालन कविता रिमझियाल सुपरवाइजर द्वारा किया गया। किशोरियों को गौरा शक्ति ऐप जानकारी दी। स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती कमलेश भंडारी ने कार्यक्रम की सराहना की और बहुत ही गर्मजोशी से कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्त्वपूर्ण योगदान दिया और कहा ऐसे कार्यक्रम का आयोजन समय समय पर किशोरियों को जागरूक करने के लिए होने चाहिए साथ ही किशोर बालको के लिए भी ऐसे कार्यक्रम का आयोजन होना चाहिए जिससे उनको पता चल सके की ऐसे अपराध करने से नुकसान और दंड क्या क्या है ताकि ऐसे अपराध करने से पहले सोचेंगे, वाइस प्रिंसिपल और अन्य स्टाफ भी उपस्थिति रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें