भीमताल प्रशिक्षण में आजीविका संवर्धन गतिविधियों के बारे में जानकारी दी

ख़बर शेयर करें

भीमताल। ग्रामोत्थान परियोजना के अन्तर्गत USRLM द्वारा गठित 07 सहकारिता सदस्यों व कार्मिकों को विकास भवन सभागार कक्ष भीमताल में लेखा, वित्तीय प्रबंधन एवं व्यापार नियोजन, विपणन पर प्रशिक्षण के द्वितीय दिवस पर मुख्य विकास अधिकारी, अनामिका द्वारा समस्त प्रतिभागियों से CLF-LC के माध्यम से किये जा रहे उद्यमों के विषय में जानकारी ली गई तथा उत्पादों की गुणवत्ता व बाजारीकरण के बारे में अवगत कराया गया। विजय चन्द्र, मूल्यांकन अनुश्रवण एवं वित सहायक द्वारा लेखा सम्बन्धी जानकारी दी गयी। डॉ. हरीश तिवारी, जिला परियोजना प्रबंधक, ग्रामोत्थान द्वारा संचालित सामुदायिक, व्यक्तिगत उद्यम, अल्ट्रापुवर परिवार के लाभार्थी चयन पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी तथा सहायक परियोजना प्रबंधक अवनीश पाण्डेय द्वारा चयनित माडल ग्राम में संपादित होने वाली आजीविका संवर्धन गतिविधियों के विषय में अवगत कराया गया। प्रशिक्षण के दौरान भास्कर जोशी, अतुल चमोली, राजेश तिवारी, दीपा बिष्ट, चारू बिष्ट, प्रभा ममगाई, सहित 45 प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page