इंडियन आइडल उत्तराखंड के ब्रांड एंबेसडर पवनदीप राजन सड़क हादसे में घायल

ख़बर शेयर करें

दिल्ली-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर इंडियन आइडल सीजन-12 के विजेता एवं उत्तराखंड के ब्रांड एंबेसडर पवनदीप राजन हादसे का शिकार हो गए। उनके दो साथी भी घायल हुए हैं। तीनों को निजी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद नोएडा के लिए रेफर कर दिया गया है। पवनदीप राजन की हालत गंभीर बताई जा रही है। उनके पैर व हाथ में फ्रैक्चर है।

यह भी पढ़ें 👉  नर्सिंग ऑफिसर के 424 पदों पर भर्ती के लिए करें आवेदन

प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तराखंड के जिला चंपावत के सिलेन टॉक निवासी सिंगर पवनदीप राजन अपने साथी अजय महर व चालक राहुल सिंह के साथ रविवार की रात करीब 2:30 बजे कार में सवार होकर चंपावत से दिल्ली जा रहे थे। तड़के करीब साढ़े तीन बजे के आस पास गजरौला में हाईवे पर सीओ दफ्तर के सामने कट पर खड़े एक कैंटर में कार पीछे से घुस गई।इस हादसे में पवनदीप के हाथ और पैर में फ्रैक्चर हो गया है। यहां तक कि सोशल मीडिया में अस्पताल के अंदर से एक फोटो भी सामने आई है। जिसमें उन्हें अस्पताल के बेड पर गंभीर हालत में देखा जा सकता है। बताया जा रहा है कि ड्राइवर को झपकी आने की वजह से यह भीषण हादसा हुआ। अभी तक उनकी मेडिकल बुलेटिन जारी नहीं की गई है। 

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page