गोविंद बल्लभ पंत इंटर कॉलेज भवाली में वार्षिक खेलकूद समारोह का शुभारंभ

ख़बर शेयर करें

भवाली। गोविंद बल्लभ पंत इंटर कॉलेज भवाली के खेल मैदान में वर्ष 2025 की वार्षिक खेल प्रतियोगिताओं का शुभारंभ धूमधाम से किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि विद्यालय प्रबंध समिति की प्रबंधक श्रीमती हिमानी पांडे रहीं, जिन्होंने खेल ध्वज फहराकर तथा भव्य मार्च-पास्ट की सलामी लेकर प्रतियोगिताओं का उद्घाटन किया।

अपने संबोधन में उन्होंने छात्र-छात्राओं को खेलकूद के महत्व से अवगत कराते हुए खेल शपथ दिलाई तथा कहा कि खेलकूद विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है।

यह भी पढ़ें 👉  रामगढ़ में जागरूकता कार्यशाला का हुआ आयोजन

विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती सीमा वर्गली ने खेल प्रतिभाओं का परिचय कराते हुए बताया कि विद्यालय के विद्यार्थियों ने ब्लॉक एवं जनपदीय स्तर की प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष वॉलीबॉल, बैडमिंटन, शतरंज, लंबी कूद, ऊँची कूद, गोला फेंक, चक्का फेंक, भाला फेंक आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। चारों सदनों—पंत सदन, गौरा देवी सदन, कलाम सदन और आज़ाद सदन—के खिलाड़ी प्रतियोगिताओं में भाग ले रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  सलड़ी में रावत रेस्टोरेंट का किया उद्घाटन

प्रतियोगिताओं के प्रमुख परिणाम इस प्रकार रहे—

  • सीनियर लंबी कूद: प्रियांशु गोस्वामी – प्रथम
  • गोला फेंक एवं चक्का फेंक: अर्श खान – प्रथम
  • बालिका लंबी कूद: साक्षी भगत – प्रथम
  • जूनियर बालिका लंबी कूद: रश्मि बिष्ट – प्रथम
  • शतरंज: नवनीत कुमार – चैंपियन
  • बैडमिंटन: सलोनी – प्रथम
  • वॉलीबॉल: पंत सदन – विजेता
  • सीनियर बालक ऊँची कूद: रोहित कुमार – प्रथम
यह भी पढ़ें 👉  यात्रियों से भरी बस 100 मीटर खाई में गिरी, 5 की मौत

विजेता प्रतिभागियों को मेडल और प्रमाणपत्र प्रदान किए गए।

कार्यक्रम में विद्यालय के प्रवक्ता अरुण जोशी, के.सी. लोहुमी, रामपाल यादव, शिवेंद्र सिंह नेगी, कौशल किशोर, भास्कर जोशी, प्रहलाद, देवेश पनेरू, मीनाक्षी, रश्मि, चांदनी तथा क्रीड़ा शिक्षक अमित खरकवाल उपस्थित रहे।

वार्षिक खेलकूद समारोह पूरे उत्साह और उमंग के साथ जारी है।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page