जोशीमठ में लगातार पड़ रही दरारे, लोगो मे ख़ौफ़, कई घर किये खाली

ख़बर शेयर करें

जोशीमठ । जोशीमठ नगर के मकानों सड़कों के दरकने का सिलसिला मंगलवार रात और बुधवार देर रात तक जारी रहा। सिंहधार वार्ड और मारवाड़ी में पिछले दो दिनों से दरारें बढ़ने का सिलसिला जारी है, जिससे लोगों में खौफ बढ़ गया है। प्रशासन ने झुक रहे दोनों होटल स्वामियों को तत्काल इन होटलों में रखे सामान को आवश्यक रूप से हटाने के निर्देश जारी कर दिए हैं, जिसके बाद होटलों को खाली होने की कवायद शुरू हो गई है। बुधवार को 27 परिवार सुरक्षित सरकारी भवनों में शिफ्ट किए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  डॉक्टर के घर से 300 किलोग्राम आरडीएक्स, एके-47 और भारी मात्रा में कारतूस बरामद

सोमवार को जेपी कंपनी के कैंप साइट में निकले मटमैले पानी की मात्रा में बुधवार को बढ़ोतरी हो गई है। यहां पर 12 इंच तक मटमैला पानी निकलने लगा है तो वहीं मारवाड़ी वार्ड में ही जेपी गेट से नीचे की ओर सड़क से नीचे खेत में भी मंगलवार की रात एक और गंदे मटमैले पानी का श्रोत फूट पड़ा है। मारवाड़ी निवासी लोगों ने बताया कि मंगलवार रात उनके आवासीय भवन समेत आसपास के 8 अन्य मकानों में भी दरारें आनी शुरू हो गई हैं। वहीं मारवाड़ी से लगभग 3 किमी ऊपर मुख्य बाजार से लगे हुए शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानन्द मठ में भी मंगलवार की रात दरार आनी शुरू हो गई है, जिसके बाद अपर बाजार के लोगों में भी ढ़ गया है। अभी तक अपर बाजार क्षेत्र दरार मुक्त रहा है। जोशीमठ लगातार बढ़ रहे भू धंसाव के बाद जिलाधिकारी चमोली ने संयुक्त मजिस्ट्रेट दीपक सैनी को जोशीमठ में तैनात कर दिया है।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page