भवाली। रामगढ़ ब्लॉक के सुण गाँव मे 800 मीटर सड़क सांसद निधि से बनेगी। सरपंच अध्यक्ष कमल सुनाल ने केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट से मिलकर गाँव मे सड़क की समस्या को बताया। उन्होंने कहा कि पूर्व में विधायक राम सिंह कैड़ा ने 900 मीटर सड़क ओआ शिलान्यास किया है। 800 मीटर बची सड़क नही बनने से ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। जिसके लिए केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट को ज्ञापन देकर समस्या बताई है। जिस पर उन्होंने सांसद निधि से सड़क बनवाने की मंजूरी दे दी है। उन्होंने भाजपा सरकार का आभार प्रकट किया। इस दौरान ईश्वरी दत्त शर्मा, चिन्तामणि डबराल, विनोद लोहनी, हरीश बिरखानी, हरीश सुनाल रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें

