नगारीगाँव तिरछाखेत में पूर्व प्रधान प्रत्याशी सुनील कुमार ने विकास कार्यो पर मांगे वोट, आखरी बॉल में छक्का मारने की कर ली तैयारी

ख़बर शेयर करें

भवाली। पंचायत चुनाव के आखरी दिनों में प्रत्याशियों ने अपने तीन इक्के खोलने शुरू कर दिए है। राजनीतिक उठक पटक के बीच आखरी दाव खेलने के लिए प्रत्याशी तैयार है। वही आखरी बॉल में छक्का मारने की तैयारी भी कर ली गई है। सभी अपनी अपनी अपील लेकर जनता के बीच पहुँच रहे है। तो वही पूर्व प्रधान प्रत्याशी सुनील कुमार ने भी अपनी दस सालों की मेहनत को जनता के बीच दुखाया है। गाँव में विकास कार्य, जनता की मदद, अस्पताल से लेकर हर जगह उन्होंने मदद कर ग्रामीणों के दिलो में अपनी जगह बनाई है। जिससे उन्होंने अब अपनी ताकत झोंक कर बसन्ती देवी को वोट कर विकास के नए रास्ते पर चलने के लिए वोट करने को कहा है। वही उनकी लगातार क्षेत्र में सक्रियता से उनके जीत की चर्चा होने लगी है। वही उन्होंने ग्रामीणों से अनाज की बाली में मुहर लगाकर गाँव को आगे बढ़ाने के लिए मतदान करने को कहा है। वही उनकी सक्रियता से उन्हें राजनीतिक दौड़ में आगे माना जा रहा है। जिससे समीकरण बदलते दिखाई दे रहे है।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page