हल्द्वानी में खली ने मचाई खलबली

ख़बर शेयर करें

नैनीताल की प्रभारी मंत्री रेखा आर्या ने किया उत्तराखंड रेसलिंग एंटरटेनमेंट एसोसिएशन द्वारा आयोजित कुश्ती कार्यक्रम में प्रतिभाग ,बढाया खिलाडियों का हौसला

प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में खेल और खिलाडियों के लिए किए जा रहे ऐतिहासिक काम,आने वाला दशक होगा खेल का -रेखा आर्या

नैनीताल: आज अपने नैनीताल जनपद के प्रवास पर पहुंची प्रभारी मंत्री श्रीमती रेखा आर्या ने उत्तराखंड रेसलिंग एंटरटेनमेंट एसोसिएशन द्वारा आयोजित कुश्ती कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।यहां एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने प्रभारी मंत्री को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया।कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  विकास कार्यों में जनप्रतिनिधियों व विभागीय अधिकारियों का आपसी सामंजस्य महत्वपूर्ण डॉ, हरीश सिंह बिष्ट

प्रभारी मंत्री श्रीमती रेखा आर्या ने इस दौरान खिलाडियों का हौसला बढ़ाया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि कुश्ती एक ऐसा खेल है जिससे जहां एक और शरीर मजबूत होता है तो वहीं किसी भी खेल को खेलने से टीम भावना भी विकसित होती है। उन्होंने कहा कि आज हमारे खिलाड़ी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन और कुशल नेतृत्व में देश और प्रदेश का नाम रौशन करने का कार्य कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  Inter -House NCC Drill Competition Held at Sainik School Ghorakhal

प्रभारी मंत्री श्रीमती रेखा आर्या ने कहा कि राज्य सरकार मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के दिशानिर्देशों में खिलाडियों को बेहतर उच्चस्तरीय सुविधाओं से लाभान्वित कर रही है। राज्य सरकार खेल और खिलाडियों के लिए निरंतर प्रयासरत ताकि उनकी खेल कौशल में वृद्धि हो।कहा कि राज्य सरकार द्वारा खिलाडियों के लिए कई योजनाएं संचालित की जा रही हैं।इन योजनाओं का लाभ सभी खिलाड़ी प्राप्त कर रहे हैं।राज्य में 38 वें राष्ट्रीय खेलो का आयोजन होने जा रहा है जो कि राज्य के लिए गौरव की बात है।कहा कि राष्ट्रीय खेलो की लगभग समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, मंडी अध्यक्ष अनिल कपूर, निवर्तमान मेयर डा जोगिंदर सिंह रौतेला सहित खिलाड़ी और दर्शक मौजूद रहे।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page