भवाली गंगनाथ मन्दिर में चोरों ने दानपात्र से उड़ाई नगदी

ख़बर शेयर करें

भवाली। भीमताल रोड़ स्थित गंगनाथ मन्दिर में चोरी कर नगदी उड़ा ली। देर शाम पूजा करने पर दान पात्र के रुपये सिक्के बिखरे होने से सबके होश उड़ गए। आनन फानन में चोरी की सूचना के बाद स्थानीय लोगों इकट्ठे हुए। रविवार देर शाम रोज की तरह स्थानीय हरीश जोशी, भैरव दत्त लोशाली मन्दिर में पूजा अर्चना के लिए पहुँचे, तो मंदिर के दान पात्र मन्दिर की देहरी पर था। उन्होंने बताया कि चोर ताला नही तोड़ पाया। उसने किसी सरिया की मदद से मन्दिर के अंदर रखा दान पात्र खिसका कर ताला तोड़ दिया। जिसके बाद उसमें से लगभग 5 हजार की नोट नगदी चोरी कर ले गया। सिक्के वही छोड़ गया। उन्होंने बताया कि इन दिनों मन्दिर के आस पास सुनसान होने से शराब व अन्य नशा करने वाले बैठे रहते हैं। कहा पुलिस से ऐसे लोगो पर नजर रख कार्रवाई की मांग की जाएगी।

Join WhatsApp Group
Ad Ad

You cannot copy content of this page