ओखलकांडा ब्लॉक में पटरानी के
पास बुधवार देर शाम एक पिकअप अनियंत्रित होकर करीब
डेढ़ सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में एक स्थानीय
युवती की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि शेष वाहन
सवार अन्य सात लोगों को उपचार के लिए सुशीला तिवारी
अस्पताल हल्द्वानी भेजा गया है। पिकअप में भीमताल से
बिजली के पोल ले जाए जा रहे थे। बुधवार शाम भीमताल
से पोल लेकर ओखलकांडा की ओर जा रहा पिकअप वाहन
पटरानी के समीप अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में
जा गिरा। हादसे में पटरानी निवासी 20 वर्षीय नीमा परगांई
पुत्री दुर्गादत्त की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि चालक
मनोज भट्ट, पिंकी, चंदू, अरूण, निखिल, देवेंद्र और भोला
घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे पुलिस एवं जिला प्रशासन के
अधिकारियों ने तत्काल स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को
बाहर निकाल कर उपचार के लिए एसटीएच भेजा। स्थानीय
लोगों के अनुसार नीमा, पिंकी और चंदू बुधवार शाम लूगड़
में पनचक्की से आटा लेकर घर जा रही थे। उन्होंने रास्ते में
वाहन से लिफ्ट मांगी थी। लेकिन पटरानी के पास वाहन खाई
में जा गिरा। इसमें नीमा की मौत हो गई। साथ ही अन्य लोग
घायल हो गए। नीमा हल्द्वानी एमबीपीजी की छात्रा थीं। क्षेत्र
में नेटवर्क नहीं होने के चलते भी हादसे की जानकारी समय से
नहीं मिल पाई।
हादसे में एक युवती की मौत हुई है। जबकि अन्य घायलों को
हल्द्वानी एसटीएच भेजा गया। हालांकि हादसे के स्पष्ट कारणों
का फिलहाल पता नहीं लग सका है। मामले में विद्युत विभाग
की एसडीओ काजल रायकुनी ने बताया कि पिकअप वाहन
विद्वान विभाग का नहीं है। वाइन ठेकेदार के द्वारा किराए पर
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें