राष्ट्रीय खेलों के समापन कार्यक्रम के दौरान हल्द्वानी शहर में कल यातायात रूट डायवर्ट रहेगा। गृहमंत्री अमित शाह हल्द्वानी में रहेंगे। इसके लिए पुलिस ने यातायात प्लान जारी करते हुए कहा कि बताया कि 14 फरवरी को सुबह 7 बजे से पूरे हल्द्वानी शहर में भारी वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा। जबकि छोटे वाहनों का दोपहर 12 बजे बाद से कार्यक्रम समाप्ति तक यह प्लान प्रभावी रहेगा।
छोटे वाहनों का डायवर्जन बरेली रोड से आने वाले और पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले समस्त छोटे वाहन मोतीनगर तिराहा, डिबेर कट तिराहा से डायवर्ट होकर गन्ना सेंटर, पंचायत घर तिराहा, आरटीओ रोड होते हुए हनुमान मंदिर से वाया कालाढूंगी होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे। रामपुर रोड से आने वाले और पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले समस्त प्रकार के वाहन पंचायतघर तिराहा, देवलचौड़ तिराहा से डायवर्ट होकर आरटीओ रोड होते हुए हनुमान मंदिर से वाया कालाढुंगी होते हुए जाएंगे। अन्य वाहन आईटीआई तिराहा से डायवर्ट होकर कैंसर अस्पताल तिराहा से क्रियाशाला होते हुए जाएंगे। चोरगलिया रोड से हल्द्वानी की ओर आने वाले समस्त प्रकार के वाहन कुंवरपुर तिराहा से डायवर्ट होकर गौलापुल से पहले गौला नदी कच्चा रास्ता होते हुए आरटीओ फिटनेस सेंटर के सामने मुख्य हाईवे से बांये तीनपानी पलईओवर होते हुए जाएंगे। कालाढूंगी से पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले समस्त प्रकार के वाहन नैनीताल तिराहा कालाढूंगी से डायवर्ट होकर वाया मंगोली होते हुए अपन गंतव्य को जायेंगे। अल्मोडा-भवाली रोड से मैदानी क्षेत्र (रामपुर, बरेली, दिल्ली, कालाढुंगी सितारगंज) को जाने वाले समस्त प्रकार के वाहन भवाली चौराहा से डायवर्ट होकर मस्जिद तिराहा होते हुए नंबर एक बैंड से डायवर्ट होकर रूसी बाईपास द्वितीय से रूसी बाईपास प्रथम होते हुए कालाढूंगी से जाएंगे।
नैनीताल से मैदानी क्षेत्र (रामपुर, बरेली, दिल्ली, कालाढुंगी, सितारगंज) को जाने वाले समस्त प्रकार के वाहन रूसी बाईपास द्वितीय से रूसी बाईपास प्रथम होते हुए कालाढुंगी से जाएंगे। मुक्तेश्वर, भीमताल पर्वतीय क्षेत्र से मैदानी क्षेत्र की ओर जाने वाले समस्त प्रकार के वाहन भीमताल खुटानी बैड से डायवर्ट होकर भवाली चौराहा से मस्जिद तिराहा होते हुए कालाढूंगी रोड से जाएंगे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें