खटीमा। नगर में मिले शव की शिनाख्त टनकपुर निवासी बंटी उर्फ विक्की के रूप में हुई। वह कबाड़ बीनने का काम करता था। इस मामले में पुलिस ने एक युवक पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।
मृतक युवक के साथी ने उधार के रुपये न देने पर हत्या करने का आरोप लगाया है। मीना बाजार बनबसा जिला चम्पावत निवासी रंजीत वर्मा पुत्र जगदीश वर्मा ने पुलिस को दी तहरीर में वह खटीमा में ही रहकर कूड़ा बीनने का काम करता है। उसके साथ टनकपुर निवासी बंटी उर्फ विक्की और नेपाल निवासी विक्की नेपाली भी कूड़ा बीनते हैं। छह जुलाई की रात वह अपने साथियों बंटी उर्फ विक्की और विक्की नेपाली के साथ पंजाबी मोहल्ला में बहुरानी ज्वेलर्स दुकान के सामने शराब पीकर लेटे थे। तहरीर में आरोप है कि इसी बीच पंजाबी मोहल्ला निवासी इस्माइल पुत्र बाबू पेंटर आया और तीनों की पिटाई की और उधार के 500 रुपये वापस मांगने लगा। बंटी उर्फ विक्की ने कुछ दिन पहले शराब पीने के लिए इस्माइल से 500 रुपये 50 रुपये रोज के ब्याज पर उधार लिए थे।



लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें