लोहाघाट युवा कांग्रेस के विस क्षेत्र अध्यक्ष का निर्माणाधीन मकान प्रशासन ने सीज कर दिया है। इसके अलावा अब प्रशासन अन्य अतिक्रमणकारियों पर शिकंजा कसने की तैयारी कर रहा है। पंचेश्वर टैक्सी स्टैंड में युवा कांग्रेस के नेता के बन रहे मकान को अतिक्रमण बताकर प्रशासन ने सीज कर दिया है।
तहसीलदार विजय गोस्वामी ने बताया कि एसडीएम रिंकू बिष्ट के निर्देश पर संबंधित कांग्रेस के पदाधिकारी पर कार्रवाई की गई है। कहा कि यूथ कांग्रेस विस क्षेत्र अध्यक्ष चिराग फर्त्याल ने सरकारी भूमि में अवैध अतिक्रमण करके मकान खड़ा किया है। जो नियमों के विरुद्ध है। तहसीलदार गोस्वामी ने बताया कि अतिक्रमणकारी को पूर्व में भी इसके लिए दो बार नोटिस जारी किया गया था। लेकिन संबंधित ने अतिक्रमण हटाने के बजाय उसे और अधिक बढ़ाया है। अतिक्रमणकारी के निर्माणाधीन भवन को सीज कर दिया गया है। टीम में थाना प्रभारी मनीष खत्री, राजस्व निरीक्षक महेंद्र सिंह चौड़िया, राजस्व उप निरीक्षक राकेश पंगरिया रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें

