पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सघन चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है। तल्लीताल पुलिस ने पर्यटकों को बगैर आईडी कमरा देने पर दो होटलों का दस-दस हजार रुपये का चालान किया। एसओ रोहिताश सागर ने बताया कि गणतंत्र दिवस के बाद शहर के होटल व गेस्ट हाउसों में लगातार चेकिंग की जा रही है।
अभियान के दौरान पाया गया कि होटल कायकाज व एवलिन में बिना आई के पर्यटकों को कमरे दिए गए थे। इस पर दोनों होटल संचालकों का दस-दस हजार रुपये का चालान किया गया। इसके अलावा यातायात नियमों के उल्लंघन व सार्वजनिक स्थलों पर धूम्रपान करने पर भी चालानी कार्रवाई की गई। एसओ बताया कि नियमों का उल्लंघन करने वालों को किसी भी प्रकार बख्शा नहीं जाएगा। होटल मालिकों को भी नियमों का पालन करने के निर्देश जारी किए गए है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें

