हिंदी मीडियम के छात्र प्रश्न पत्र अंग्रेजी में देखकर अचंभित,

ख़बर शेयर करें

मंगलवार को ऊधमसिंह नगर के सरकारी और अशासकीय स्कूलों में कक्षा 9 और 10 की विज्ञान विषय की अर्द्धवार्षिक परीक्षा आयोजित हुई। यह परीक्षा करीब 15000 छात्रों ने दी। वहीं प्रश्न पत्र अंग्रेजी में देखकर छात्र अचंभित हो गये और अगल-बगल झांकने लगे।

यह भी पढ़ें 👉  सांसद को सरकारी गेस्ट हाउस में मिली शराब की बोतलें, दिए करवाई के आदेश

जिले के कई स्कूलों में छात्रों को अंग्रेजी के पेपर से ही उत्तर लिखने को कहा गया तो कहीं पेपर का संबंधित शिक्षक ने हिन्दी में अनुवाद कर दिया। इसमें करीब पौन घंटे का समय लग गया। हालांकि छात्रों को इसमें कोई अतिरिक्त समय नहीं दिया गया। राज्य में इस समय स्कूलों में अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं चल रही है। इसके तहत आज सुबह की पाली में कक्षा 9 और कक्षा 10 के छात्रों की साढ़े 9 बजे से साढ़े 12 बजे तक विज्ञान विषय की परीक्षा थी। विद्यालयी शिक्षा महानिदेशक ने जुलाई माह में सभी मुख्य शिक्षा अधिकारियों को विज्ञान विषय में आ रही कठिनाइयों को देखते हुए कक्षा 3 से लेकर 12 तक पठन-पाठन अंग्रेजी के साथ ही हिन्दी माध्यम से कराने के निर्देश दिए थे। मुख्य शिक्षा अधिकारी आरसी आर्या ने बताया कि गड़बड़ी की जानकारी जुटाई जा रही है।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page