रविवार को जीवन वर्षा कला संगम समिति द्वारा एक होटल में हरियाली तीज का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता में महिलाओं का प्रतिभाग सराहनीय रहा।
” हरियाली तीज क्वीन ” का खिताब दीप्ति चुफाल ” को मिला l इस दौरान विधायक सरिता आर्या पूर्व दर्जा राज्य मंत्री शांति मेहरा , ब्लॉक प्रमुख ओखल कांडा कमलेश केड़ा , उमा पढ़ालनी , नीमा बिष्ट , खष्टी बिष्ट , मीना बिष्ट ,रति सिंघल ,सुधा आर्या ,पिंकी नाईक , मीना बिष्ट , रीता कार्की , गंगा , रंभा साह भगवती सुयाल हेमा भट्ट शोभा , तन्नु दीपा भगत जी सहित समिति से वर्षा आर्या , प्रगति जैन , बिना भगत , मिताक्षी बिष्ट , उमा आर्या,
हमारे बड़े भाई कंचन साह त्रिवेंद्र साह,धीरेंद्र प्रकाश आर्या रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें