गरमपानी- हैड़ाखान नेत्र जांच केंद्र का सोमवारी बाबा आश्रम खैरना में आज उद्घाटन हुवा, जिसमे मुख्य अथिति के रूप में समाजसेवी बसंत लाल शाह एवम दीपचंद पांडे के द्वारा किया गया, जिसमें सोमवारी बाबा आश्रम के अध्यक्ष श्री रोहित अग्रवाल, त्रिभुवन पाठक ग्राम प्रधान बारगल, प्रताप सिंह गोडी टैक्सी यूनियन अध्यक्ष, अंकित शाह जिला पंचायत सदस्य, तुलसी प्रसाद भट्ठ प्रधानाचार्य सरस्वती शिशु मंदिर, एवम हैड़ाखान हॉस्पिटल के प्रबंधक दीपक रावत एवम कैप्टन रघुवर सिंह मेहरा उपस्थित रहे, हैड़ाखान अस्पताल के प्रबंधक दीपक रावत ने बताया कि इसमें नए आश्रम में हैड़ाखान टीम द्वारा हर सप्ताह शनिवार को 10 बजे से 2 बजे तक निशुल्क आधुनिक मशीनों से जैसे विजन जांच, चस्में की जांच, स्लिट लैंप जांच, काले मोतिया के प्रेशर की जांच, मोतियाबिंद की जांच मुफ्त की जाएगी, और असहाय और गरीब मरीजों के मोतियाबिंद के लेंस वाले ऑपरेशन मुफ्त किए जायेंगे, हैड़ाखान हॉस्पिटल का मुख्य उद्देश्य है की खैरना के आसपास किसी भी गांव मैं कोई भी बुजुर्ग,पैसे के अभाव में अंधा न रहे, इसमें सभी जनप्रतिनिधी से संपर्क कर अपने अपने गांव मैं जागरुकता फैलाएं और अपने गांव के बुजुर्गों को रोशनी देने मैं व आपके अपने सेंटर खैरना मैं ज्यादा से ज्यादा लोगो की सेवा करने में सहयोग करने का आव्हान किया गया,
वही आज शिविर के दौरान 80 से अधिक लोगो की जांच की गई,
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें

