दर्दनाक::तेज गति से वाहन चलाने पर फिर दो की मौत

ख़बर शेयर करें

हरिद्वार। हरिद्वार- नजीबाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर चिड़ियापुर बार्डर के समीप एक तेज रफ्तार बेकाबू कार कंटेनर से जा टकराई। हादसे में कार सवार दो युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने कार में फंसे लोगों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला।

थानाध्यक्ष श्यामपुर विनोद थपलियाल ने बताया कि शनिवार रात एक कार हरिद्वार से नजीबाबाद की ओर जा रही थी। जैसे ही कार चिड़ियापुर बार्डर के समीप पहुंची तभी तेज रफ्तार बेकाबू कार कंटेनर से जा टकरायी। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो कार की रफ्तार बहुत तेज थी। ओवरटेक के चक्कर में कार सामने खड़े कंटेनर से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार बीच से दो हिस्सों में बंट गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत बाद कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला। पुलिस ने बताया कि मृतक सतवीर उर्फ मोनू (27) पुत्र बलवीर निवासी पैजनिया बिजनौर, लकी उम्र (18) निवासी चौक पुरी बिजनौर है।

यह भी पढ़ें 👉  फिर हल्दूचौड़ हल्द्वानी के बीच दर्दनाक सड़क हादसा, एक की मौत

पुलिस ने बताया कि दोनों हिमाचल में रहते हैं और पैजनिया बिजनौर किसी शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। थानाध्यक्ष श्यामपुर विनोद थपलियाल ने बताया कि मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे

यह भी पढ़ें 👉  फिर हल्दूचौड़ हल्द्वानी के बीच दर्दनाक सड़क हादसा, एक की मौत

दी है।

Join WhatsApp Group
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page