ग्राफ़िक एरा हिल यूनिवर्सिटी, भीमताल में अंतरराष्ट्रीय प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम का भव्य समापन, नया बैच 9 जून से

ख़बर शेयर करें

भारतीय ज्ञान परंपराओं (IKS) से संरेखित “भारतीय समाज-सांस्कृतिक पर्यावरण” प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम में भाग लेने के लिए ग्राफ़िक एरा हिल यूनिवर्सिटी, भीमताल परिसर आए अंतरराष्ट्रीय विद्यार्थियों का समापन समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने मेंहदी लगाई, कुमाऊँनी व्यंजन बनाना सीखा और कुमाऊँनी नृत्य प्रस्तुत किया। अपने प्रवास का समापन उन्होंने पास के वन में ओक के पेड़ लगाकर किया।

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस ने 350 नशीले इंजेक्शनों के साथ तीन तस्कर पकड़े

पाठ्यक्रम के दौरान उन्होंने हिंदी लिखना और बोलना सीखा तथा भारतीय ज्ञान परंपराओं पर आधारित सत्रों को अति-सूचनाप्रद पाया। विद्यार्थियों ने पूरे कोर्स में प्राप्त ज्ञान की सराहना की, विशेषकर हिंदी सीखना उन्हें सबसे रोचक अनुभव लगा। उन्होंने IKS को अत्यंत दिलचस्प और ज्ञानवर्धक पाया। कबड्डी और खो-खो भी कार्यक्रम का हिस्सा थे, जिसमें उन्होंने GEHU के विद्यार्थियों के साथ एक मैत्रीपूर्ण मैच खेला।

यह भी पढ़ें 👉  भवाली में माता लक्ष्मी के लिए कमल के फूल ग्राहकों को आ रहे पसंद

प्रमाणपत्र वितरित करते समय परिसर निदेशक ने उनकी उत्साहपूर्ण भागीदारी और समर्पण की प्रशंसा की। कार्यक्रम समन्वयक डॉ. कविता जोशी ने सभी मेंटर्स और छात्र स्वयंसेवकों को उनके योगदान के लिए धन्यवाद दिया।

यह भी पढ़ें 👉  ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, भीमताल : स्टूडेंट ग्राफेस्ट 2025 का हुआ भव्य समापन, प्रतिभा और उपलब्धियों का हुआ सम्मान!

नए बैच की शुरुआत 9 जून 2025 से होगी।

Join WhatsApp Group
Ad Ad Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page