भवाली:: विद्युत लाइनमैन पोल से गिरा हायर सेंटर रैफर

ख़बर शेयर करें

करंट लगने से लाइन मैन काम के दौरान पोल से गिरा।
नैनीताल। तल्लीताल क्षेत्र में पोल में काम कर रहा एक लाइनमैन करेंट लगने से जमीन में गिर गया। सुरक्षा उपकरण न होने के चलते लाइन मैन चोटिल हो गया। लाइन मैन को अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया गया है।
नैनीताल में बीते कई समय से बिजली के पोल में काम करने वाले लाइनमैनों के साथ लगातार हादसे होते आ रहे हैं। लेकिन उसके बाद भी ऊर्जा निगम लाइनमैनों से लापरवाई के साथ काम करवा रहा है। जिसके चलते आए दिन करेंट लगने व गिरने से लाइन मैन चोटिल हो रहे हैं। पूर्व में पोल से गिरने से नैनीताल में लाइनमैन की मौत भी हो चुकी है। इधर शुक्रवार को भी तल्लीताल केनफील्ड में भवाली घोड़ाखाल निवासी देवधर 45 बिजली के पोल में काम कर रहा था। इस दौरान करेंट लगने से वह पोल से नीचे गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन फानन में अन्य कर्मचारी उसे बीडी पांडे अस्पताल लाए। इमरजेंसी में तैनात डॉ नेहल ने बताया की सर में चोट होने के कारण सीटी स्कैन के लिए मरीज को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page