आगजनी के मामले कम नही हो रहे हैं, सितारगंज के ग्राम पंडरी के कच्चे घरों में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गयी आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते दर्जनभर घर जलकर राख हो गए। घरों में रखा सारा सामान जल कर राख हो गया।अचानक भंयकर आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड पहुँची ओर आग पर काबू पाया लेकिन उससे पहले इतनी मोहलत भी न मिल सकी के समय पर कोई मदद आ सके ।जब तक फायर ब्रिगेड पहुंची तब तक काफी नुकसान हो चुका था ।
फलस्वरूप भीषण आग के दायरे में कई घर खाक हो गए।
आग में जहां पीड़ित परिवारों के मवेशी झुलस गए तो वहीं एक 5वर्षीय मासूम बालक तेज आग की लपटों से झुलस कर मृत्यु हो गई। ग्राम में लगी आग की सूचना मिलते ही तहसीलदार जगमोहन त्रिपाठी व सितारगंज पुलिस ने मौके पर पहुँच कर घटना का जायज़ा लिया परन्तु आग लगने का कोई स्पष्ट कारण सामने नही आया है। प्रशासन द्वारा फिलहाल पीड़ित परिवारों के रहने की व्यवस्था प्राइमरी स्कूल में कराई गई है ।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें

