देर रात रामगढ रोड स्थित संजू मेडिकोज में भयंकर आग लग गई। जिसमें मेडिकल स्टोर में मौजूद दवाइयां व अन्य सामग्री जल गई। सूचना पर पहुँची फायर ब्रिगेड कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
पुलिस जानकारी के अनुसार शनिवार देर रात नगर के रामगढ रोड में स्थित संजू मेडिकोज में अचानक आग लग गई। दुकान में लगी आग को देखकर स्थानीय लोगो ने मेडिकल स्टोर के स्वामी के साथ पुलिस व फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना पर भीमताल व नैनीताल से फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुँची। जिन्होंने स्थानीय लोगो व पुलिस की मदद से आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक मेडीकल स्टोर को काफी हानि पहुँच चुकी थी। मेडिकल स्टोर के स्वामी विजय कुमार ने बताया कि शनिवार की देर शाम वह मेडिकल स्टोर बंद कर घर चले गए थे। जिसके कुछ घण्टो बाद उन्हें आग लगने की सूचना मिली। जिसपर वह तुरंत मौके पर पहुँचे। उन्होंने बताया मेडिकल स्टोर में करीब 9 लाख की मेडिसिन उपलब्ध थी। जो जल गई है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें

