रजिस्टर कानूनगो के हस्तांतरित होने पर श्री कैची धाम तहसील में दी गयी विदाई

ख़बर शेयर करें

भवाली। जिले के गरमपानी के श्री कैची धाम तहसील में तैनात रजिस्टर कानूनगो ललित मोहन गोस्वामी के नैनीताल तहसील में हस्तांतरित होने पर श्री कैची धाम तहसील प्रशासन तथा अधिकारियों द्वारा विदाई कार्यक्रम किया गया। जिसमें ललित मोहन गोस्वामी को सम्मान के साथ विदाई दी गई। जिसमें तहसील प्रशासन द्वारा बताया गया कि ललित मोहन गोस्वामी का कार्यकाल बेहद अच्छा रहा तथा जिसमें उनके द्वारा समाज के लोगो तथा प्रशाशन के बीच बेहद मिलन सार व्यवहार रहा। जिसमे तहसील प्रसासन के द्वारा उनके नए कार्य स्थल पर जाने की सुभकामनाये दी गयी। इन दौरान प्रशासन द्वारा उनको फूल मालाओं के साथ विदाई दी गयी। जिसमे उन्होंने कहा कि उनके द्वारा श्री कैची धाम में कार्य बेहद शानदार रहा। जिसमे उनके सभी सहयोगी द्वारा उनके कार्य मे पूरा सहयोग किया गया।
इन दौरान नायाब तहसीलदार नेहा टम्टा, राजस्व निरिक्षक नरेश अशवाल, राजस्व उपनिरीक्षक विजय नेगी, रूपा भारती, रवि पाण्डेय, ललित मोहन जैड़ा, पुजा आर्य, राजेन्द्र नाथ गोस्वामी, नितिन कुमार निगम, अर्जन सिंह बिष्ट, कमल प्रताप भाकुनी, सुरेंद्र प्रसाद, हेमंत दरमवाल, संजय कुमार, नरेन्द्र कुमार इत्यादि लोग मौजूद रहे।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page