हाथी ने बच्चों को उठाकर पटका, मौत

ख़बर शेयर करें

डोईवाला। थानो रेंज के वन क्षेत्र से गुरुवार को गुजर रहे स्कूटर सवार परिवार पर हाथी ने हमला कर दिया। माता-पिता तो जान बचाने में सफल हो गए लेकिन उनके 12 साल के बेटे को हाथी ने पटककर मार डाला।

यह भी पढ़ें 👉  सड़क में बेहोश मिले युवक की मौत

जौलीग्रांट में कोठारी मोहल्ला के रहने वाले कमल थापा शाम करीब चार बजे दून से आ रहे थे। उनके साथ उनकी पत्नी नीलम और बेटा कुणाल भी थे। इस दौरान कालू सिद्ध मंदिर से कुछ दूर हाथी ने उन पर हमला बोल दिया। स्कूटर पर बीच में बैठे कुणाल को हाथी ने उठा लिया। कमल-नीलम ने उसे बचाने का प्रयास किया जो नाकाम साबित हुआ। हाथी ने कुणाल को पटककर मार डाला जबकि पति-पत्नी ने भागकर जान बचाई। कमल व नीलम ने आग जलाकर हाथी को भगाने का प्रयास किया।

यह भी पढ़ें 👉  शादी से पहले पार्टनर एक दूसरे की जासूसी करवा रहे

घटना की सूचना पर वनकर्मी भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने हाथी को भगाया व कुणाल को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page