भवाली। गाँवो को साफ स्वच्छ रखने के लिए गाँवो में कूड़ेदान बांटे जा रहे हैं। मंगलवार को डोब ल्वेशाल में ग्राम प्रधान हेमा आर्या के नेतृत्व में ग्रामीणों को कूड़ेदान वितरित किए गए। ग्राम प्रधान हेमा आर्या ने बताया कि घर स्वच्छ रहेगा तो गाँव भी स्वच्छ रहेगा। कूड़ा फैलाने से क्षेत्र में बीमारी फैलने का भी खतरा रहता है। लोग कूड़े को कूड़ेदान में डालकर उसका निस्तारण करे। जिससे साफ सफाई रहे। कहा गाँव में 200 कूड़ेदान वितरित किये गए हैं। नीला, हरे कूड़ेदान दोनो में गीला व सुखा कूड़ा डालकर निस्तारण किया जाए। इस दौरान ग्राम प्रधान हेमा आर्या, क्षेत्र पंचायत सदस्य पुष्पा देवी, दीपा, सामाजिक कार्यकर्ता संजय कुमार आदि रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें

