-जान बचाने को सड़क में भागते रहे युवक
भवाली। पहाड़ में पर्यटको का स्वागत अतिथि देवों भव के साथ किया जाता रहा है। लेकिन इन दिनों पहाड़ में अतिथि ही जान लेने पर उतारू हो रहे है। सोमवार शाम अल्मोड़ा हाइवे में भवाली बाजार से 500 मीटर दूर हाइवे किनारे चाय मैगी बेच रहे युवकों को पर्यटकों ने दौड़ा दौड़ा कर पीट दिया। मार खाते हुए युवकों ने उनके मारने की वीडियो बना ली। वीडियो में कुछ लोग युवकों को मारते दिख रहे है। जिससे बाद युवक भागकर जान बचाते दिख रहे है। युवक सड़क में भागकर वाहन चालकों से जान बचाने की बात कहते दिखाई दे रहे है। पर्यटको के हाथ मे बेस बॉल का डंडा दिखाई दे रहा है। एक वीडियो में दो युवकों को बुरी तरह डंडे से मारते दिखाई दे रहे है। भवाली रेहड़ निवासी रोहित पाण्डे, गौरव बत्रा, हिमांशु आर्या ने बताया कि वह अल्मोड़ा हाइवे किनारे मैगी चाय कि दुकान चलाते है। सोमवार शाम उनकी दुकान के पास पर्यटको की तीन कारे आकर रुकी। जिसके बाद वह अपना खाना खाने लगे। जिसके बाद उन्होंने दुकान के पास कूड़ा फैला दिया। हमारे मना करने पर अचनाक गाड़ियों से रॉड पाने निकाल कर हमला कर दिया। जिससे हमारे सर हाथ मुह में चोटे लग गई। मना करने पर भी वह हमें मारते रहे। जिसके बाद हमने वीडियो रिकार्ड किया। और भवाली की तरफ भागकर अपनी जान बचाई।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें