सी०एम पोर्टल पर टैक्सी बाईक के विरूद्ध दर्ज शिकायत के कम में सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन / प्रवर्तन) द्वारा प्राप्त निर्देशों के कम में टैक्सी बाईक के विरूद्ध परिवहन विभाग द्वारा प्रवर्तन एवं सत्यापन की कार्यवाही लगातार जारी है। उपरोक्त कम में सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन / प्रवर्तन), सम्भागीय निरीक्षक (प्राविधिक)द्वारा प्रवर्तन कार्यवाही की गयी, जिसमें आज दिनांक 03-05-2025 को मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर हल्द्वानी क्षेत्र में एक ही नंबर प्लेट की 02 स्कूटी वाहन संख्या UK04TB1547 ACCESS 125 संचालित हो रही की जानकारी प्राप्त हुई, जिसके बाद पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही कर उक्त वाहनों को थाना काठगोदाम में निरूद्ध किया गया। वाहन संख्या UK04TB1547 ACCESS 125 का सम्भागीय निरीक्षक (प्राविधिक) एवं सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन/प्रवर्तन) द्वारा निरीक्षण किया गया एवं मौके पर निरूद्ध 05 स्कूटी जो श्री आनंद यादव के नाम पंजीकृत जिसमें चैचिस नम्बर चैक करने पर वाहनों का पंजीयन नम्बर मूल नम्बर से भिन्न पाया गया। पुलिस के साथ श्री आनंद यादव निवासी चांदमारी काठगोदाम के ठिकाने पर संयुक्त छापेमारी की कार्यवाही में कुल 26 वाहन बदामद हुये। जिममें बिना नम्बर प्लेट के बिना पंजीयन के 05 स्कूटी 01 बुलैट, टैक्सी बाईक में 10 बुलैट, 02 स्कूटी पंजीकृत नम्बर प्लेट की 08 बुलैट पायी गयी जिसका पंजीयन एवं चैचिस नम्बर नहीं पाया गया, जिसकी विस्तृत रिपोर्ट सम्भागीय निरीक्षक (प्राविधिक) निरीक्षण की आख्या के बाद प्रेषित की जायेगी। श्री आनंद यादव द्वारा मुख्यालय से मोटर साईकिल किराया योजना (स्कीम) 1997 के अन्तर्गत आवेदन कर लाईसेन्स प्राप्त किया गया है परन्तु वाहन पर फर्जी नम्बर प्लेट पर वाहनों का संचालन कर मोटर साईकिल किराया योजना (स्कीम) 1997 नियमों का उल्लघंन किया जा रहा है साथ ही राजस्व की चोरी भी की जा रही है विस्तृत रिर्पोट के बाद उक्त व्यक्ति को जारी लाइसेन्स एवं परमिट के निरस्तीकरण की कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें