जिला विकास प्राधिकरण का पुरजोर विरोध किया जाएगा _ राधा कुल्याल

ख़बर शेयर करें

भीमताल विधान सभा के ग्रामीण क्षेत्रों में जिला विकास प्राधिकरण के विस्तार पर क्षेत्र के जन प्रतिनिधियों ने कड़ा विरोध करने का ऐलान किया है दिनांक 4 अगस्त को महामहिम राज्यपाल के द्वारा जारी गजट नोटॉफिकेशन के आधार पर ग्राम पंचायत जंगलिया गांव हरीनगर सलडी जंतवाल गांव चांफि सहित धारी और रामगढ़ बिकास खंड के ग्रामीण क्षेत्रों में विस्तार किया गया है जिससे स्थानीय जन प्रतिनिधियों ने कड़ा रोष व्यक्त किया है ग्राम प्रधान जंगलिया गांव राधा कुल्याल ने कहा कि वह ग्राम पंचायत में बगैर पंचायत की सहमति के किसी भी अधिकारी को नहीं घुसने देंगे और शासन के इस फैसले का कड़ा विरोध करेंगे उत्तराखंड राज्य आंदोलन कारी तथा सामाजिक कार्यकर्ता प्रेम सिंह कुल्याल ने भाजपा सरकार के तुगलकी फरमान पर गहरा दुःख जताया और सभी क्षेत्र वासियों को साथ लेकर जोरदार आंदोलन चलाया जाएगा इसके विरोध में सभी संगठनों को एक जुट किया जाएगा

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page