जनता दरबार में जिलाधिकारी ने सुनी ये समस्याएं, दिए निर्देश

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बुधवार को जनता दरबार में लोगों की समस्याएं सुनी। दरबार मे सडक, पानी, शिक्षा, बीमारी ईलाज, प्रमाण-पत्र, मुआवजा, आर्थिक सहायता,मोबाइल नेटवर्क, शौचालय, रोजगार आदि से सम्बन्धित 29 समस्यायेें एवं शिकायतें दर्ज हुई। कई समस्याओ का मौके पर निस्तारण किया गया। अन्य समस्याओं के लिए अधिकारियों को निर्देश दिये कि जनसुनवाई मे पंजीकृत समस्याओं को समयावधि मेे पूरा किया जाए। उन्होने कहा कि समस्याओं के निस्तारण की मानिटरिंग भी की जायेगी।
जनता दरबार मे भुवन चन्द्र पोखरिया निवासी उम्मेदपुर चोरगलिया ने प्रार्थना पत्र देकर कहा कि चोरगलिया क्षेत्र मे भू-कटाव से हो रहे नुकसान को बचाने के लिए बाढ सुरक्षा व जनहानि रोकने की जल्द जरूरत है। जिस पर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी को स्थलीय निरीक्षण कर शीघ्र रिपोर्ट देने के निर्देश दिये। पूरनसिह ग्राम धारी गरमपानी ने बताया कि उनके खाता खतौनी मे गलत नाम दर्ज हो गया है संशोधन क उपजिलाधिकारी कोश्याकुटौली को जांच कर समस्या के निस्तारण करने के निर्देश दिये। ग्राम प्रधान खेडा लीला बिष्ट एवं क्षेत्रवासियों ने खेडा में शराब की दुकान के लाईसेंस को रद्द करने की मांग की। आबकारी अधिकारी को जांच कर आख्या देने के निर्देश दिये। ग्राम प्रधान सुन्दरपुर उमा रैक्वाल ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र दौलतपुर में स्टाफ नर्स की तैनाती दो वर्ष पूर्व हुई थी व अभी तक नर्स की तैनाती नही हुई है, जिस पर मुख्य चिकित्साधिकारी को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र दौलतपुर मे नर्स की तैनाती करने के निर्देश दिये। ललित मोहन सिंह नेगी निवासी आरके टैंट हाउस हल्द्वानी ने अवगत कराया कि तहसील परिसर मे पार्किंग की जगह पर अवैध निमार्ण किया जा रहा है। जिसे ध्वस्त किया जाए। जिलाधिकारी ने जल्द निरीक्षण कर सभी समस्याओं को निस्तारण करने को कहा।
इस दौरान अपर जिलाधिकारी अशोक जोशी, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 भागीरथी जोशी, उपजिलाधिकारी मनीष कुमार सिह, अधिशासी अभियंता लोनिवि अशोक चोधरी, जिला प्रोबेशन अधिकारी व्योमा जैन आदि अधिकारी मौजूद रहे।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page