बाजपुरगांव खमरिया में स्थित होलिका दहन की भूमि पर स्वामित्व योजना के तहत पार्क बना इस भूमि पर कब्जा करने का आरोप ग्राम प्रधान पर लगा है। ग्रामीणों ने एसडीएम राकेश तिवारी को ज्ञापन देकर इस पार्क में लगे ताले को हटाकर गांव के लोगों के लिए पार्क खोलने तथा इस इस पार्क में पूर्व की भांति होलिका दहन करने की मांग की है।
शुक्रवार को बड़ी संख्या में ग्राम खमरिया के ग्रामीण जुलूस निकालते हुए एसडीएम कोर्ट में पहुंचे। यहां पर इन लोगों ने एसडीम परिसर में ग्राम प्रधान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की साथ ही धरना भी दिया। पूर्व प्रधान देवेंद्र कुमार सैनी ने कहा कि गांव में होलिका चौक है जहां पूर्वज लंबे समय से होलिका दहन करते आ रहे हैं। आरोप लगाया कि इस भूमि पर ग्राम प्रधान ने पंचायत निधि एवं मनरेगा द्वारा चारदीवारी एवं सौंदर्यीकरण करा कर यहां पार्क स्थापित करवाया है तथा ग्राम प्रधान अब इस भूमि पर अपना अधिकार दिखा रहा है जो कि गलत है। देवेंद्र कुमार सैनी ने आरोप लगाया कि इस जमीन पर अब कोई भी ग्रामीण किसी भी प्रकार का वैवाहिक कार्यक्रम नहीं कर पा रहा है क्योंकि इसका विरोध ग्राम प्रधान व उनके परिजन करते हैं। यह भी आरोप लगाया कि ग्राम प्रधान इस भूमि पर अवैध कब्जा करने की फिराक में है। इसी मामले को लेकर नाराज ग्रामीणों ने एसडीएम राकेश तिवारी को ज्ञापन सौंप कार्रवाई की मांग की है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें

